Friday 16 January 2015

शादी जरूरी है क्या ?

एक मित्र ने पुछा शादी कब करोगे? मैने कहा करना जरूरी है क्या ? तो बोले मेरा मानना है जीवन मे कुछ करो न करो शादी जरूर करो। मैँ मौन रहा और मुसकुराता रहा। तब फिर मित्र ने कहा, अरे शादी नहीँ करोगे तो समाज के लोग क्या कहेगे? अब अगर मै कुछ बोलता तो अच्छा खासा उपदेश दे देता परंतु चुप रहा। सोचा कि बेकार मे मै क्योँ उनको बोर करूँ। शान्त ही रहूँ तो अच्छा है।
शादी करो या न करो समाज का काम तो कहना ही है। तुम्हे जिसमे आनन्द आता है वो करो शादी करनी है शादी करो नहीँ करनी तो मत करो! शादी करोगे तो भी समाज कुछ न कुछ कहेगा नहीँ करोगे तो भी कहेगा। यदि शादी करोगे तो पत्नी के बारे मे बात करेगा, उसकी पत्नी गोरी है, काली है स्वभाव ठीक है या खराब है, सुशील है या नहीँ ,लड़का खुश रखता है या नही, पत्नी सास की सेवा करती है या नही, चाल चलन कैसा है, जोड़ी ठीक है या नहीँ और ना जाने क्या क्या बाते करेगा समाज। और यदि शादी नहीँ की तो भी समाज कहेगा। लड़के मे कुछ कमी होगी, अरे शादी नही की वंश कैसे बढ़ेगा, लड़का सन्यासी बनेगा क्या, कहीँ नपुंसक तो नहीँ, लड़का मर्द नहीँ है, और न जाने क्या क्या। मतलब शादी करो तो भी दिक्कत न करो तो भी दिक्कत। समाज तो बात करेगा ही फिर समाज की बात क्योँ सुने तुम्हारी जो मर्जी है वो करो जिसमेँ तुम आनन्द पाते हो वो करो। जिसमे तुम्हारी आत्मा संतुष्ट हो वो करो। जरा अतीत मे जा कर देखो कितनो ने शादी नहीँ की और सम्मान से रहे। क्या उन्हे समाज कहने जाता है कि उनमे कुछ कमी थी या नपुंसक थे या वे मर्द नहीँ थे? जरा देखो तो उनमे अपार पुरुषत्व था भीष्म, विवेकानन्द अपार पुरुषत्व से भरे थे। और जिन्होने शादी की उनमे भी अनेक श्रेष्ठ उदाहरण मिल जायेँगे जैसे महत्मा बुद्ध, अर्जुन, एसे अनेक हैँ। बस तात्पर्य इतना है कि शादी करो या न करो बस कर्म अच्छे करो। जो तुम्हारी आत्मा को आनन्द प्रदान करता है वो करो समाज क्या कहेगा ये मत विचार करो। केवल श्रेष्ठ कार्य करो । फिर समाज बोलेगा नहीँ सिर्फ तुमहारा अनुसरण करेगा।

2 comments:

  1. शिव जी,
    नमस्कार !
    आपके लेख http://myblogshivpratap.blogspot.in/ पर देखे। खास बात ये है की आपके लेख बहुत ही अच्छे एवं तार्किक होते हैं।

    इन्टरनेट पर अभी भी कई बेहतरीन रचनाएं अंग्रेज़ी भाषा में ही हैं, जिसके कारण आम हिंदीभाषी लोग इन महत्वपूर्ण आलेखों से जुड़े संदेशों या बातों जिनसे उनके जीवन मे बदलाव हो सकता है, से वंचित रह जाते हैं| ऐसे हिन्दीभाषी यूजर्स के लिए ही हम आपके अमूल्य सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ।

    साथ ही आपसे निवेदन है की आप अपने लेखों को शब्दनगरी पर भी अपने नाम से साथ प्रकाशित करें।

    साथ ही हमारा यह भी प्रयास होगा कि शब्दनगरी द्वारा सभी यूज़र्स को भेजी जानी वाली साप्ताहिक ईमेल में हम आपके लेख जोड़ कर,और शब्दनगरी पर प्रकाशित होने वाली विशिष्ट रचनाओं मे आपकी रचनाओं को सम्मिलित कर अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएँ ।
    उम्मीद है हमारी इस छोटी सी कोशिश में आप हमारा साथ अवश्य देंगे ।
    आपके उत्तर की प्रतीक्षा है ...
    धन्यवाद,
    प्रियंका शर्मा
    0512-6795382
    (शब्दनगरी संगठन)
    www.shabd.in

    ReplyDelete